UP : ससुराल में नहीं मिली एंट्री को धरने पर बैठी दुल्हन, पुलिस बोली- आपस में सुलझाएं मामला

0
130

मुजफ्फरनगर जिले में एक विवाहिता ने प्रवेश न मिलने पर अपनी ससुराल स्थित घर के सामने धरना शुरू कर दिया है. पुलिस महिला और ससुराल वालों के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित रूप से प्रवेश न मिलने पर अपनी ससुराल स्थित घर के सामने धरना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. नयी मंडी थाना क्षेत्र के अवधविहार मोहल्ले में विवाहिता पूजा पाल ने रविवार को अपनी ससुराल में प्रवेश से मना करने पर धरना शुरू कर दिया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश चंद भगेल के मुताबिक पुलिस महिला और ससुराल वालों के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है. विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी 20 जून 2020 को नितिन के साथ हुई थी और उसका तीन साल का बेटा है. लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया.

पूजा ने यह आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया है और उसके बेटे को भी छीन लिया है. विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया है. बाद में उसने न्याय पाने के लिए ससुराल वालों के घर के बाहर धरना शुरू कर दिया है. इस बीच, एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नई मंडी थाना पुलिस पहुंची और पूजा को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने सामाजिक लोगों को बुलाकर मामला आपसी सुलह से निपटाने की बात कही. देर रात तक मोहल्ले में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही. मोहल्ले के कई लोग पूजा के समर्थन में खुलकर सामने आए और उसे न्याय दिलाने की मांग की.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here