BIHAR : नालंदा में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पति के सामने पत्नी की मौत

0
90

नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के पास की घटना है. महिला के पति का इलाज चल रहा है. फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है.

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के पास आज (सोमवार) फोर लेन पर हुए सड़क हादसे में पति के सामने पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला की पहचान बिहार थाना इलाके के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार की 40 वर्षीय पत्नी संजू कुमारी के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि संजू कुमारी अपने पति अनिल कुमार के साथ बाइक से चोरसुआ गांव जा रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ट्रक की चपेट में वो दोनों आ गए. घटना में संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. उनके पति अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायल अनिल कुमार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार वाहन (हाइवा ट्रक) का चालक पीछे से बाइक सवार पति-पत्नी को कुचलते हुए चला जाता है. यह मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. उधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फोर लेन पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके. पूरे मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच तेज कर दी गई है. अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here