RAJASTHAN : राजस्थान में नाबालिग से Instagram पर की दोस्ती फिर रेप कर फरार, पीड़िता छह महीने की प्रेगनेंट

0
73

राजस्थान के सिरोही जिले में एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके उसके साथ रेप किया गया. लड़की 6 महीने की गर्भवती हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्थान के सिरोही जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करके और शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि आरोपी युवक द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से एक नाबालिग लड़की से दोस्ती करके इस कृत्य अंजाम दिया गया और उसके बाद आरोपी दोस्त फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

दरअसल पीड़िता के परिवार ने सिरोही जिले के एक थाने में रिपोर्ट सौंप करके आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पूरे मामले पर सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर परिजनों ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी की जालोर जिले के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा दिया और लड़की उसके झांसे में आ गई. इसके बाद वह उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया और रेप किया. इससे लड़की प्रेगनेंट हो गई.

आरोपी द्वारा दुष्कर्म की वजह से इस दौरान पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गई वहीं इस बीच आरोपी फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने त्वरित जांच की जिम्मेदारी सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी के जिम्मे सौंपी है.

डीएसपी चौधरी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस टीम कि अलग अलग टीम आरोपी की तलाश में जुटी गई है. फिलहाल आरोपी फरार है. वहीं पुलिस ने कई गंभीर धाराओं के साथ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के बयान पुलिस द्वारा करवा दिये है. हर एंगल से पुलिस गहनता नें जांच पड़ताल कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here