NATIONAL : रेवाड़ी में बदमाशों ने गन पॉइंट पर महिलाओं के कपड़े उतरवाए, अश्लील वीडिया बनाया और लूट लिए जेवर

0
88

हरियाणा के रेवाड़ी में एक घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं के कपड़े उतरवा दिए और अश्लील हरकत की. इसके बाद घर में रखे जेवर लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा के रेवाड़ी में 7 बदमाश आधी रात को हिसार से आए परिवार के घर में घुस गए. उन्होंने गन पॉइंट पर ननद-भाभी के कपड़े उतरवा दिए. इसके बाद उनसे छेड़छाड़ कर वीडियो भी बना ली. इस दौरान उनके पति को चाकू की नोक पर कमरे में बंद कर दिया गया. महिलाओं को चुप कराने के लिए बच्चे को भी उल्टा लटका दिया गया. करीब ढाई घंटे तक बदमाशों ने बक्से और अलमारी का ताला तोड़ने के साथ घर का फर्श खोदकर 18 लाख की ज्वेलरी निकाल ली.

साथ ही जाते वक्त वह घर में लगे CCTV कैमरों की DVR भी उखाड़कर ले गए. इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो उनकी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. जब परिवार के बाकी लोगों को इसका पता चला तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका परिवार हिसार के नारनौंद क्षेत्र का रहने वाला है. कुछ सालों से यहां रेवाड़ी में रह रहे हैं. यहां उसके पति की नौकरी है. महिला ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को वह अपनी ननद के साथ घर के चौबारे में सो रही थी. उसके साथ उसका बच्चा भी था. पास ही दूसरे कमरे में महिला का पति भी सोया हुआ था. रात करीब 1 बजे घर में करीब 7-8 आदमी हमारे कमरे में घुस आए और हमें जगाया.

महिला ने बताया कि उन सभी के पास चाकू, पिस्टल और अन्य धारदार हथियार थे. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो जान से मार देंगे. फिर पूछा कि तुम्हारी मम्मी कहां है? इस पर महिला ने बता दिया कि मां तो नानी के घर गई हैं और पिता चंडीगढ़ गए हुए हैं. इसके बाद कनपटी पर बंदूक लगाकर कहा ‘तुम्हारे घर में जो भी नकदी-जेवरात और कीमती सामान है, वह सब हमारे हवाले कर दो. अपने मोबाइल भी हमें दे दो. हमने डर के मारे अपने मोबाइल दे दिए.’

पीड़िता ने आगे बताया कि लुटेरों ने हथियारों के बल पर जबरदस्ती मेरे और मेरी ननद के कपड़े उतरवा दिए. जिसके बाद उन्होंने हमारी नग्न हालत में वीडियो बनाई. छाती दबाई और प्राइवेट पार्ट से भी छेड़छाड़ की. हमारे साथ काफी बदतमीजी करते रहे. थोड़ा विरोध करने पर वह पिस्टल-चाकू से मारने की धमकी देते रहे.

महिला ने बताया कि इसी बीच पति को पीटकर बंधक बनाया और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने हमसे सारे कैश, जेवरात और अन्य कीमती सामान के बारे में पूछना शुरू कर दिया. हमने डर मारे सब बता दिया. घर के बक्से और अलमारी में ताला लगा रखा था. उन्होंने चाबी मांगी तो हमने कहा कि हमारे पास चाबी नहीं है.

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बक्से और अलमारी का ताला तोड़ दिया. फिर वहां से 5 तोले सोने का हार, दूसरा 4 तोले सोने का हार, 4 तोले की सोने की 9 अंगूठी, 2 तोला का सोने का मंगल सूत्र, 1 तोला सोने के कानों के बाले, 1 तोला सोने का लॉकेट, छोटे बच्चे के सोने के चांद-सूरज, चांदी की 4 जोड़ी पायल, चांदी के 7 कडूले, चांदी की हसली और 18 तोला चांदी की पायल निकाल लिया.

इसके बाद भी बदमाशों ने कहा कि उनके पास और भी गहने हैं. उसके बारे में बताओ वरना गोली मार देंगे. जिससे डरकर उन्होंने कहा कि फर्श में भी कुछ गहने छिपा रखे हैं. इसके बाद लुटेरों ने कुदाली से सारा फर्श खोद डाला. उसके अंदर छुपाए गहने भी उन्होंने निकाल लिए. करीब साढ़े 3 बजे यानी ढ़ाई घंटे लूटपाट के बाद लुटेरों ने सारे गहने निकाल लिए. फिर जाते वक्त वह घर में लगे कैमरों का DVR भी ले गए.

महिला ने बताया कि उन्होंने धमकी दी कि घर की महिलाओं की नग्न हालत और छेड़छाड़ करते की वीडियो इसमें रिकॉर्ड हो चुकी है. अगर कहीं शिकायत करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे. हम तुम्हारे आसपास ही रहते हैं. इसके अलावा अश्लील वीडियो भी वायरल कर देंगे. पीड़िता ने मांग की कि पुलिस वीडियो वायरल करने से रोके और उनके सोने के गहनों की बरामदगी कराए.

पीड़िता ने रेवाड़ी के SP को बताया कि इस बारे में उसी दिन पुलिस को शिकायत कर दी थी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हीं पर शक जताना शुरू कर दिया. इसके बाद उनसे ही पूछताछ शुरू कर दी. अगर पुलिस पहले लुटेरों की तलाश करती तो उन्हें पकड़ सकती थी.

सदर थाने प्रभारी राजेंद्र कुमार ने फोन कॉल पर बताया कि इस मामले में घर में लगे कैमरों की DVR मिसिंग मिली. जिसके बाद उनके घर को आते-जाते रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. अभी उनमें कोई भी संदिग्ध पैदल या गाड़ी में आता-जाता नहीं दिखा है. पुलिस अब आगे मेन रोड तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस पहले से ही जांच में जुटी थी. अब मामले की गंभीरता को देखते हुए CIA की 2 टीमों के अलावा एक और पुलिस टीम इसमें लगाई गई है. हमारी कोशिश है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here