NATIONAL : अगले 24 घंटे में MP के 13 जिलों में आंधी के साथ आएगी बारिश, मौसम में भारी बदलाव का अनुमान

0
93

MP Rain Alert: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश की संभावना है. होली के बाद तापमान में गिरावट के बाद, बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है.

मार्च के महीने में ही मई जैसी तेज धूप से मध्य प्रदेश के लोग परेशान होने लगे थे, लेकिन अब मौसम विभाग ने एमपी वासियों को एक राहत की खबर दी है. आईएमडी ने एमपी के मौसम में बड़े बदलाव का अनुमान जताया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सागर और जबलपुर समेत कई शहरों में बारिश हो सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि होली पर्व के बाद से ही मध्य प्रदेश के तापमान में अच्छ खासी गिरावट देखी गई थी. अब बारिश का दौर भी शुरू होने की संभावना है. कई जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “गंगीय पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 मार्च की दोपहर से लेकर रात के समय तक गरज के साथ बिजली, तेज हवा (40-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि की संभावना है.” आईएमडी ने इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लगातार शुष्क मौसम बना रहा. वहीं, पिछले दो दिन में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे कम था. वहीं, जबलपुर में 17 डिग्री, उज्जैन में 17.3 डिग्री, भोपाल में 17.5 डिग्री और इंदौर में 20.4 डिग्री दर्ज हुआ.

मौसम विभाग का कहना है कि 21 मार्च को भोपाल, जबलपुरस ग्वालियर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, सीहोर, दमोह, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा आदि में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here