BIHAR : बिहार के इस जिले में जाति-धर्म पूछकर पीटने का आरोप, 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

0
118

दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र का मामला है. पिटाई से 11 लोग घायल हुए हैं. मामले में 21 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मामला जाले थाना क्षेत्र का है. बीते मंगलवार (06 मई, 2025) की शाम जाले के बहेड़ा पोखर के पास कुछ हथियार से लैस बदमाशों ने राहगीरों की पिटाई कर दी. बदमाशों पर जाति-धर्म पूछकर पीटने का आरोप लगा है. इस मामले में जाले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस घटना में 11 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे. चार नामजद आरोपी रिजवान दर्जी, उसके दो पुत्र मो. रेयाज दर्जी व मेराज दर्जी के अलावा मुख्य आरोपित नन्हे कुरैशी के पुत्र अमन उर्फ अरमान कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस पूरे मामले में एसडीपीओ सदर-2 ज्योति कुमारी ने कहा कि घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

आवेदन में लिखा गया है कि राहगीरों से जाति-धर्म पूछा गया और पिटाई की गई. इसमें 11 लोग घायल हुए हैं. आवेदन में सबके नाम लिखे गए हैं. कहा गया कि हमलावरों के पास हथियार थे. लाठी-डंडे थे. तलवार-रॉड आदि भी थे. आवेदन में कुल 21 नामजद आरोपी बनाए गए हैं. मोनू कुमार और सोनू कुमार के आरोप पर जाले थाने में ये शिकायत दर्ज हुई है. घटना में घायल एक बुजुर्ग ने कहा कि सड़क पर झगड़ा हो रहा था तो वह रोकने के लिए गए थे तो उनके ऊपर लाठी चला दी. उन्होंने जाति को लेकर मारना शुरू कर दिया.

इस पूरे मामले में पुलिस शांति-व्यवस्था ना बिगड़े इसको देखते हुए कार्रवाई कर रही है. बीते बुधवार (07 मई, 2025) को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक भी हुई थी. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद कांड संख्या 94/25 दर्ज किया है. इस पूरे मामले में जाले थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here