UP में पकड़ौआ विवाह: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी… आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ाया, फिर पंचायत ने दोनों की करा दी शादी

0
1747

जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है बीती रात जब प्रेमिका के घर में कोई नहीं था तो उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया और प्रेमिका के चाचा उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद गांव में पंचायत कराई गई और दोनों पक्ष शाद के लिए सहमत हो गए। डायल 112 पर भी इसकी सूचना पहुंची जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का विवाह कराया गया और प्रेमी संग प्रेमिका को विदा कर उसे घर ले गए।

हमीरपुर के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ने बताया कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की मां खेत पर गई थी, लड़की का पिता गांव में मजदूरी का काम करता है, घर पर कोई नहीं था लड़का उसके घर पहुंच गया फिर उसके चाचा ने देख लिया और देखकर उसे वहीं पकड़ लिया फिर गांव वालों की सहमति से सब ने मिलकर इन दोनों की शादी करा दी दोनों राजी हैं कोई दिक्कत की बात नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here