UP : यूपी के भदोही में पति ने पत्नी का काटा गला, खुद सिंदूर पीकर की आत्महत्या की कोशिश

0
81

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया जिसके बाद खुद ने सिंदूर पीकर आत्महत्या की कोशिश भी की.यूपी के भदोही से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या की और खुद सिन्दूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम को भेजे दिया है वहीं मरने के कगार पर पहुंचे पति को अस्पताल भर्ती करवाकर आगे की जांच में जुटी है.

पूरा मामला सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वारी का है जानकारी अनुसार 25 वर्षीय स्थानीय निवासी रोहित बिन्द ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी बसंती से कुछ कहा सुनी हुयी और दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन पत्नी के पलटने पर पति रोहित ने गुस्से में आकर पत्नी बसंती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी सिंदूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है.

अस्पताल में भर्ती आरोपी पति रोहित बिन्द के घण्टों बाद हालत सामान्य होने पर रो-रोकर बुरा हाल है, पति ने बताया कि दो साल पहले शादी हुई है और तभी से घर वाले और आसपास के लोगों के साथ साथ बाहरी लोग भी परेशान करते थे खासकर मेरी पत्नी को लेकर ऊलजुलूल बाते करते थे इसी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है.

भदोही के सुरियावां में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है वहीं बताया जाता है कि जब यह घटना घटी उस समय खूब चीख पुकार मची जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस आनन फानन में मौत से जूझ रहे आरोपी पति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ डिप्टी एसपी ने भी मौका मुआयना किया है. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि मिर्ज़ापुर जनपद के चिल्ह थाना निवासी मृतिका बसंसी की शादी भदोही जनपद के सुरियावां में रोहित बिन्द से हुई थी.

इस मामले पर मृतिका के भाई चंदेल ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसकी तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 203/25 धारा 80 (2), 85 बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here