Indian Idol 15 Finale: कब और कहां देख सकते हैं इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले? 5 महीने बाद शो हो रहा खत्म

0
181

इंडियन आइडल का सीजन 15 काफी चर्चा में रहा. शो अक्टूबर 2024 में प्रीमियर हुआ था. अब 5 महीने बाद शो खत्म होने जा रहा है. शो में इस बार भी एक से बढ़कर एक आवाज सुनने को मिली. हालांकि, शो का विनर कौन होगा ये देखना मजेदार होगा. शो को श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी जैसे सिंगर जज कर रहे हैं. शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.

शो का ग्रैंड फिनाले इस शनिवार (5 अप्रैल) और रविवार (6 अप्रैल) को होने वाला है. शो को आप सोनी टीवी पर रात 8.30 बजे देख सकते हैं. शो में रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और मिका सिंह जैसे स्टार्स स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. शो में खूब मस्ती होगी और 90s की यादें भी ताजा होंगी.

शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो मानसी घोष, सुभाजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और Anirudh Suswaram हैं. शो में सभ ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीता है. अब शो की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी ये देखना मजेदार हो

रवीना ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे नहीं पता था कि ऐसा गाना आने वाला है. मुझे याद है कि करण ने मुझे फोन किया था. मैं बादशाह की फैन हूं. करण ने मुझसे परमिशन मांगी. तो मैंने बोला कर ले. लेकिन फिर करण ने कहा कि अनिल थड़ानी का क्या होगा. उससे पूछ ले. वो मुझे मारेगा तो नहीं. तो फिर उन्होंने मुझे वो लाइन सुनाई. वो इतनी क्यूट थीं कि मैंने कहा अनिल का पता नहीं मुझे पसंद हैं. मैं बादशाह को हां बोल देती हूं. तो ऐसे ये हुआ.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here