आज से रेलवे के किराये में बढ़ोतरी हो गई है. जिसके बाद अब से ट्रेन में यात्रा करना और महंगा हो गया है. रेलवे ने ये बढ़ोतरी बेसिक किराये में की है.आज एक जुलाई से रेलवे के किराये में बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद आज से ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए महंगा हो गया है. जिसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो आने-जाने के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं. राजधानी लखनऊ से बड़ी संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं. इनमें दिल्ली से मुंबई जैसे बड़े शहरों के नाम भी शामिल हैं. आईए आपको बताते हैं कि रेल सेवाओं के दाम बढ़ने के बाद इन शहरों तक सफर करना कितना महंगा हो जाएगा.

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन के बेसिक किराये में बढ़ोतरी की गई, ऐसे में प्रति किमी दूरी और श्रेणी के हिसाब से किराया में वृद्धि हुई हैं. हालांकि इस फैसले का असर उन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने पहले से ही अपनी टिकट बुक कराई हैं. नया किराया आज से टिकटों की बिक्री पर लागू होगा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां से रोजाना 300 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. जिनमें डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं.
नया किराया लागू होने के बाद अब लखनऊ से दिल्ली तक अगर आप स्लीपर बोगी में सफर करते हैं तो आपको पांच रुपये अधिक किराया देना होगा. जबकि एसी बोगी में सफर करने के लिए दस रुपये अधिक किराया चुकाना होगा. वहीं लखनऊ से मुंबई तक स्लीपर बोगी में सफर के लिए टिकटों पर 15 रुपये अधिक और एसी टिकट के लिए 30 रुपये अधिक पैसे देने होंगे. इस तरह अन्य जगहों पर भी दूरी के हिसाब टिकटें महंगी हो गई हैं.
स्लीपर बोगी का किराया
– लखनऊ से नई दिल्ली तक सफर कने के लिए अभी तक 325 रुपये की टिकट आती थी, जो बढ़कर 330 हो जाएगी.
– लखनऊ से चेन्नई तक की टिकट 775 से बढ़कर 795 रुपये हो गया है.
– लखनऊ से मुंबई तक की टिकट 635 रुपये से बढ़कर 650 रुपये
– लखनऊ से पुणे तक के लिए टिकट 650 रुपये से महंगी होकर 665 रुपये हुई
एसी क्लास में सफर के लिए किराया
– लखनऊ से नई दिल्ली तक एसी बोगी के किराये में दस रुपये की बढ़ोतरी हुई
– लखनऊ से मुंबई तक 1425 किमी की दूरी के लिए 30 रुपये की बढ़ोतरी
– लखनऊ से पुणे तक 1471 किमी की दूरी पर 30 रुपये अधिक किराया
– लखनऊ से चेन्नई तक 2007 किमी की दूरी के लिए टिकट 40 रुपये महंगा हो गया है.


