ENTERTAINMENT : भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन, हंसा-हंसाकर कमा लिए 500 करोड़, हैसियत में कपिल शर्मा भी पीछे

0
115

भारत में जब भी कॉमेडियन की बात आती है तो जॉनी लीवर से लेकर राजपाल यादव का नाम जहन में आने लगता है. लेकिन, दौलत के मामले में एक कॉमेडियन इनसे भी आगे है.

भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज में कॉमेडियन का शुरू से दबदबा रहा है. ऐसी कोई फिल्म नहीं होती जिसमें कोई कॉमेडियन नजर ना आए. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक हर इंडस्ट्री में हास्य कलाकार नजर आता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन है? हैरानी की बात है कि यह रईस कॉमेडियन, कपिल शर्मा जैसे नए मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन से काफी आगे है. देश का सबसे दौलतमंद कॉमेडियन, बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आता है. दक्षिण भारत की ज्यादातर फिल्मों में नजर आने वाले इस हास्य कलाकार के पास 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन ब्रह्मानंद हैं. साउथ फिल्मों, खासकर तेलुगु सिनेमा में आपने इन्हें कई बार हंसाते हुए देखा होगा. कन्नेगंती ब्रह्मानंदम, जिन्हें ब्रह्मानंदम के नाम से जाना जाता है. इस कॉमेडी स्टार ने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में बेशुमार प्यार और संपत्ति हासिल की है.

आंध्रा प्रदेश के रहने वाले ब्रह्मानंद को फिल्म इंडस्ट्री में मिली यह सफलता सालों की मेहनत का नतीजा है. कॉमेडी के करियर से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक लेक्चरर के तौर पर की. लेकिन, मिमिक्री और थियेटर की आदत उन्हें फिल्मों में ले आई. बड़े पर्दे पर आने से पहले उन्होंने टीवी के लिए काम किया. इसके बाद उन्हें फिल्मों में मौका मिला.

ब्रह्मानंद करीब 1100 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने फिल्म फीस के जरिए काफी पैसा कमाया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ के इस कॉमेडियन स्टार की नेटवर्थ 505 करोड़ रुपये है.

इस संपत्ति के साथ वे भारत के सबसे दौलतमंद हास्य कलाकार है. इसके बाद नंबर आता है कपिल शर्मा का, जिनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है. वहीं, हिंदी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here