ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत; सीएम योगी ने टीम इंडिया को दी बधाई

0
46

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी। बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत से देशभर में खुशी और जश्न का माहौल है।

‘क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है’
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में इस जीत को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा, ‘‘चैंपियंस का अभिनंदन!” योगी ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।” उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here