RAJASTHAN : राजस्थान के झुंझुनू में इंटरनेशनल साइबर गैंग का भंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

0
83

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने एक बड़ी साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.

राजस्थान के झुंझुनू जिले की थाना मंडावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवतियों सहित 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधन ज़ब्त किए हैं. आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते हुए अपनी लोकेशन वॉशिंगटन, अमेरिका में बताते थे और माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित विभिन्न समस्याएं सुलझाने के नाम पर विदेशी नागरिकों, विशेषकर अमेरिकियों, से डाटा चोरी कर साइबर ठगी करते थे.

उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि रविवार को सीओ रूरल हरि सिंह धायल और एसएचओ मंडावा रामनिवास अपनी टीम, साइबर थाना और साइबर सेल, एसपी ऑफिस के साथ फतेहपुर बाईपास स्थित हाजी फारूक भाटी के होटल पर दबिश दी. वहां 10 युवक और तीन युवतियां लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से साइबर ठगी करते हुए मिले.

आरोपियों के पास सोशल मीडिया और माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे विदेशी नागरिकों, जिनमें अधिकतर अमेरिकी होते हैं, के माइक्रो सिप ऐप पर कॉल आते थे. कॉल आने पर आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते और वॉशिंगटन में लोकेशन होने का दावा करते थे. वे अल्ट्रा व्यूअर ऐप डाउनलोड करवा कर पीड़ितों के कंप्यूटर को स्कैन करवाते थे.

अल्ट्रा व्यूअर ऐप के माध्यम से पीड़ितों के कंप्यूटर का एक्सेस हासिल करने के बाद कॉल को आईबीम ऐप के जरिए सुपरवाइजर को ट्रांसफर कर दिया जाता था. सुपरवाइजर पीड़ितों का डाटा चोरी कर विभिन्न तरीकों से साइबर ठगी करता था.पुलिस को मिले लैपटॉप में अल्ट्रा व्यूअर, माइक्रो सिप, एक्स-लाइट, आईबीम, चेंज मैक एड्रेस आदि ऐप्स मिले हैं, जो रिमोट कंट्रोल, कॉल ट्रांसफर और मैक आईडी चेंज करने से संबंधित हैं. गिरोह विदेशी आईपी का उपयोग करने के लिए टर्बो वीपीएन का इस्तेमाल करता था. इस प्रकार, वे विदेशी नागरिकों के सिस्टम का एक्सेस लेकर उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे.

आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह भी जांच की जा रही है कि अब तक कितनी राशि की ठगी की गई है. इस कार्रवाई में थाना मंडावा के कांस्टेबल विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here