NATIONAL : दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 करोड़ की ड्रग्स की बरामद

0
61

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनैशनल स्तर पर काम कर रहे ड्रग रैकेट का भांडा फोड़ किया है . इस कार्रवाई में अफ्रीकी मूल की एक महिला समेत दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है . जिनके कब्जे में करीब आठ किलो मेथामफेटामाइन बरामद की गई है. आरोपियों से जब्त की गई नशीले पदार्थ की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दिल्ली एनसीआर में अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों के द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी की हम जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने 26 अप्रैल को एक महिला के धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास ड्रग्स के साथ पहुंचने की सूचना पर अपना जाल बिछाया. रात करीब 8:30 बजे अफ्रीकी महिला यासमीन टोरे को एक लाल रंग की ट्रॉली बैग और हैंडबैग के साथ पकड़ा गया .

वहीं दिल्ली पुलिस के द्वारा जब तलाशी ली गई तो महिला के बैग से 6 किलो में मेथामफेटामाइन बरामद की गई. मौके पर उसे दिल्ली पुलिस के द्वारा महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी से हुआ नेटवर्क का खुलासा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में अफ्रीकी मूल की महिला यासमीन ने खुलासा किया कि वह एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है . और उसे यह खेप तिलक नगर रहने वाले एक अन्य अफ्रीकी नागरिक एनोंच टार उर्फ पीटर से मिली थी. पुलिस ने 6 में को ऐनोच को तिलक नगर से गिरफ्तार किया और उसके फ्लैट से 2 किलो मेथामफेटामाइन और बरामद किया.

फ्लाइट से लौटती थी दिल्ली, बस से भेजती थी ड्रग्स
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में यासमीन ने बताया कि वह पिछले दो सालों से ड्रग तस्करी में शामिल है . वह नशीले पदार्थों को बैग में बने एक गुप्त पॉकेट में छुपा कर लंबी दूरी की बसों से अहमदाबाद होते हुए बेंगलुरु और मुंबई भेजती थी जबकि वापसी में वह फ्लाइट से दिल्ली आती थी.

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे दोनों आरोपी
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे . उनके पास वैध ट्रैवल दस्तावेज नहीं थे . यासमीन मार्च 2024 में टूरिस्ट वीजा पर आई थी, जबकि एनोच मार्च 2023 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था. लेकिन दोनों पुलिस को वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके.

एनोच तिलक नगर में कपड़े और खाने का कारोबार करता था. पुलिस ने फिलहाल दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अलावा विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की है. पुलिस अब अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here