SPORTS : 67 रन और 7 विकेट… क्रुणाल की फिरकी के बाद साल्ट-कोहली का तूफान, RCB के सामने यूं पस्त हुई KKR

0
87

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में क्रुणाल पंड्या, फिल साल्ट और विराट कोहली का अहम रोल रहा. देखा जाए तो मुकाबले में केकेआर एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन फिर खेल पलट गया.

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. उसका स्कोर 9.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि केकेआर 200 प्लस रन बनाने में कामयाब होगी. हो भी क्यों ना… कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने चौकों छक्कों की बारिश कर रखी थी. हालांकि उसके बाद खेल पूरी तरह पलट गया.

तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को चलता किया, जिसके बाद क्रुणाल पंड्या की फिरकी मेजबानों पर भारी पड़ गई. क्रुणाल ने कप्तान रहाणे को रसिक सलाम के हाथों कैच आउट कराया. फिर क्रुणाल ने वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को भी बोल्ड किया. इन झटकों से केकेआर की टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई.

केकेआर के विकेट्स तो गिरे ही, साथ ही रन गति पर भी ब्रेक लग गया. जिस केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक समय एक विकेट पर 107 रन था. वो 20 ओवर की समाप्ति के बाद आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी. यानी केकेआर ने आखिरी 61 गेंदों पर 67 रन बनाए और उसके सात विकेट गिरे.

केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं सुनील नरेन ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. आरसीबी की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल पंड्या ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलताएं प्राप्त हुईं. यश दयाल और सुयश शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.

175 रनों के टारगेट को डिफेंड करना ईडन गार्डन्स के मैदान पर काफी मुश्किल था, वो भी रात के समय में क्योंकि इस मैदान पर ओस का भी प्रभाव देखने को मिलता है. वैसे केकेआर को शुरुआती ओवर्स में विकेट्स की उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद धरी की धरी रह गईं. टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की पार्टनरशिप हुई.

इस पार्टनरशिप ने केकेआर को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. बाद में कप्तान रजत पाटीदार (34) ने भी तूफानी बैटिंग करके आरसीबी को बड़ी जीत दिलाने में मदद की. आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही 175 रनों का टारगेट चेज कर लिया. विराट कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. साल्ट ने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के जड़े.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here