राम कपूर और एकता कपूर के बीच में पिछले कुछ दिनों से अनबन को लेकर खबरें आ रही थीं. राम कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी तंवर के साथ इंटीमेट सीन करते हुए कम्फर्टेबल नहीं थे. इसके बाद एकता ने एक पोस्ट किया था.

उस पोस्ट में बिना नाम लिए उन्होंने कहा था, ‘अनप्रोफेशनल एक्टर मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं. उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए. गलत जानकारी और कहानियां. लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.’ एकता के इस पोस्ट को राम कपूर से जोड़कर देखा गया था.
विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने कहा, ‘राम हमेशा से अपने दिमाग से बोलते हैं. वो कभी बदलते नहीं हैं. मैं उनकी इज्जत करती हूं. राम ने अपनी बात ईमानदारी से कहीं. वो कभी भी अपना जवाब को लेकर तैयारी नहीं करते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. इस मामले में मेरी राय मायने नहीं रखती है. क्योंकि ये पुरानी चीज है.’
आगे गौतमी ने कहा, ‘इस तरह के सीन कभी भी टीवी पर नहीं हुए थे. राम के खुद के अनकम्फर्टेबल होने से ज्यादा उनकी फीमेल को-एक्टर के बारे में भी था. जो उनके साथ काम कर रही हैं. राम हमेशा इसका ध्यान रखते हैं. सभी उनकी तारीफ ही करेंगे. अगर किसी को राम का जवाब पसंद नहीं आया तो ये उनकी च्वॉइस है. मैं यहां इसका जवाब देने नहीं आई हूं.’
एकता के राम को अनप्रोफेशनल होने को लेकर गौतमी ने कहा- ‘एकता ने राम को कुछ भी नहीं कहा. एकता ने राम का नाम नहीं लिया था. वो किसी और के बारे में भी हो सकता था. लोगों ने इसे बड़ी बात बना दिया. ये कोई बड़ी बात नहीं हैं. मैं राम और एकता दोनों को पसंद करती हूं.’
इसके अलावा एकता के इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें वो वजन कम करने को लेकर बात कर रही थीं. उसमें उन्होंने शो बड़े अच्छे लगते हैं का भी जिक्र किया था. इस पोस्ट को भी राम से जोड़कर देखा गया. क्योंकि राम ने हाल ही में वजन कम किया है और राम पर ओजेम्पिक लेने का भी आरोप लगा था. राम ने इस खबर को झूठा बताया था. एकता ने अपनी पोस्ट में ओजेम्पिक का भी जिक्र किया था. एकता की पोस्ट के बाद गौतमी ने उनकी नकल उतारते हुए रिएक्ट किया था.
अब गौतमी ने इस पर कहा, ‘मैं राम को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल कर चुकी हैं. राम खुद पर जोक लेते हैं. मैंने एकता वाला पोस्ट भी किसी बदले की भावना से नहीं किया था. मैं मजाक के मूड़ में थीं. मैं चाहती थी कि लोग हंसे. बदला या दुश्मनी जैसा कुछ नहीं था. उस वीडियो को देखिए और हंसिए. लोगों ने इस मसले को ज्यादा बढ़ा दिया है.’


