BUSINESS : क्या सच में टिकटॉक की हो रही भारत में वापसी? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, सरकार ने दी सफाई

0
328

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने भी सोशल मीडिया यूजर्स के दावे का खंडन करते हुए कहा कि भारत में टिकटॉक की साइट अभी भी सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने ब्लॉक कर रखा है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने दावा कि भारत में लोग अब TikTok की वेबसाइट एक्सेस कर सकते हैं. जबकि गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर दोनों पर यह ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने भी इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि भारत में टिकटॉक की साइट अभी भी सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने ब्लॉक कर रखा है. ऐसे में यूजर के दावे को लेकर X और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने बताया कि टिकटॉक की वेबसाइट देश में किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से उपलब्ध नहीं है. इस बीच, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में इस प्लेटफॉर्म की उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जबकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं. यूजर्स इस फर्जी दावे पर खूब चुटकियां ले रहे हैं.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “TikTok वेबसाइट 5 साल बाद भारत में वापस आ गई है, लेकिन ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है. कंटेंट क्रिएटर्स में खुशी की लहर.” एक और यूजर ने लिखा, ”पिछली बार जब टिकटॉक भारत में था, तब हमारे पास सिर्फ फिल्टर थे, अब तो AI का जमाना है.” फिलहाल, #TikTok एक्स पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पता चलता है कि लोगों में इसे लेकर कितना उत्साह बना हुआ है.

केंद्र सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे 59 एप्लीकेशंस को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताते हुए बैन करने का ऐलान किया था. इनमें ज्यादा तर चीनी थे. इसी साल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते दरक गए थे. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

उस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को अपना समर्थन दिया था. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस प्रतिबंध को चीन के खिलाफ ‘भारत का डिजिटल हमला’ बताया था. यह विदेशी प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ भारत सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक थी. तब से, TikTok भारत में ऑफिशियली तरीके से बैन है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here