NATIONAL : ‘सेना की वजह से ही…’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने दिया साफ संदेश

0
107

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना का हौसला बढ़ाते हुए कहा, सेना के कारण ही हम सभी चैन की नींद सो पा रहे हैं. उनका ये त्याग भगवत प्राप्ति की ओर है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का एक बया सामने आया है. उन्होंने भारतीय सेना के जाबाज जवानों की देशभक्ति को देखते हुए उनको प्रणाम किया. दरअसल श्रीराधा केली कुंज ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रेमानंद महाराज ने भारतीय जवानों को लेकर काफी कुछ ऐसा कहा, जिससे सुनकर सभी खुश हो जाएंगे.

प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना को प्रणाम करते हुए कहा, ‘मेरे सेना के भाई जो इतना कष्ट सह रहे हैं, ये व्यर्थ नहीं जाएगा. जितना एक योगी को भगवत की प्राप्ति होती है, उतनी ही आपको भी प्राप्त होगी. जीवन में मृत्यु तो सभी को आनी है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं तो पूरा भारत आपका परिवार है. जब कहीं किसी जवान की मौत की खबर मिलती है तो अपने भाई या पिता के जाने जितना दुख होता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम राष्ट्र सुरक्षा की तरफ ध्यान देंगे तो परिवार और प्यार अपने आप सुरक्षित रहेगा. हम सेना का सम्मान करते हैं. अपने देशभक्ति के लिए ये मार्ग चुना है. भारतीय सेना की वजह से ही हम सभी चैन से सो पा रहे हैं. सेना बर्फ में खड़ी होकर पहरा देती है, तभी हम सुरक्षित हैं. उनका त्याग और बलिदान प्रशंसनीय और भगवत प्राप्ति के लिए है. आपका त्याग व्यर्थ नहीं है.’

बता दें कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान और भारत के बीच काफी तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में भारतीय जवानों की वजह से देश के नागरिक ऐसी स्थिति में सुरक्षित हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here