ENTERTAINMENT : ‘जाट’ ने 19वें दिन दे दी 150 करोड़ कमाने वाली साउथ फिल्म को मात, गजब ढा दिया सनी देओल ने

0
72

सनी देओल की जाट का खुमार अभी भी खत्म नहीं हुआ है. सनी पाजी के फैंस अब भी उनकी फिल्म देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं इस बात का अंदाजा तो आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि साथ में ही रिलीज हुई बंपर कमाई करने वाली बड़ी साउथ फिल्म 19वें दिन की कमाई से मात खाती दिख रही है.

10 अप्रैल को रिलीज हुई पाजी की फिल्म के 19वें दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और साथ में ये भी जानेंगे कि जाट ने कमाई के मामले में किस साउथ सुपरस्टार को पटखनी दे दी है.

नीचे टेबल में जाट की हर दिन की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं. इसमें 15 दिनों का कलेक्शन (81.75 करोड़ रुपये) ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, और बाकी 4 दिनों का कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक है. आज का यानी 19वें दिन की कमाई से जुड़ा डेटा 6:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

जाट और गुड बैड अग्ली दोनों के मेकर्स एक ही हैं. मैथ्री मूवी मेकर्स ने एक ही दिन तमिल फिल्म अजित कुमार की गुड बैड अग्ली और हिंदी फिल्म जाट को रिलीज किया. गुड बैड अग्ली ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और जाट ने 9.62 करोड़ की. साउथ फिल्म का बजट भी ज्यादा था जिसे करीब 200 करोड़ में बनाया गया है. लेकिन आखिरी दिनों में जाट गुड बैड अग्ली पर भारी पड़ती नजर आ रही है.

जहां अजित कुमार की फिल्म ने 19वें दिन अभी तक 34 लाख ही कमाए हैं तो वहीं जाट भी इतना कमा चुकी है. जाट का बजट भी तमिल फिल्म से आधा है. सिर्फ 100 करोड़ में बनी जाट को बजट निकालने के लिए सिर्फ 14 करोड़ और कमाने हैं तो वहीं गुड बैड अग्ली ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक 151 करोड़ ही कमाए हैं. इसका मतलब इसे अपना बजट निकालने के लिए 49 करोड़ और कमाने होंगे.

कल तीसरे रविवार की कमाई में भी जाट गुड बैड अग्ली से थोड़ा सा पीछे ही रही है. साउथ फिल्म ने 2.04 करोड़ रुपये तो जाट ने 1.96 करोड़ कमाए थे. यानी हर मामले में जाट अब तमिल स्टार अजित कुमार पर भारी पड़ती दिख रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here