सनी देओल के फैंस में जाट का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. वहीं प्रीडिक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी.

सनी देओल गदर 2 के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पर्दे पर लौट रहे हैं. उनकी एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जाट रिलीज के लिए तैयार है. 10 अप्रैल को पर्दे पर आ रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जाट का क्रेज और प्रीडिक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर ही लाखों रुपए कमा लिए हैं. फिल्म ने अब तक (दोपहर 3 बजे तक) करीब 12 हजार टिकट बेच लिए हैं और 14.48 लाख रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 56.58 लाख रुपए हो गया है.
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और ट्रेड एक्सपर्ट्स के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाली है. कोइमोई की प्रीडिक्शन रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 से 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. अगर जाट ये आंकड़ा छूती है तो ये भारत में 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी.सनी देओल की जाट 10 से 13 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन करके 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को मात दे सकती है. फिल्म शाहिद कपूर स्टारर देवा (5.78 करोड़) और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट (4.03 करोड़) का ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


