JAIPUR : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

0
276

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क पार कर रही एक महिला को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. घायल महिला को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला करीब 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, घटना में घायल महिला की पहचान इंदु शर्मा के रूप में हुई है, जो सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इंदु को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंदु शर्मा कई फीट ऊपर हवा में उछलीं और सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here