जयपुर के दो निजी स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस मौके पर पहुंची. जांच एजेंसियों ने ईमेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.जयपुर के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है. स्कूल की मेल पर धमकी भरा ईमेल आया है. इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी गई जिसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वाड पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. जांच एजेंसियों ने ईमेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
हालांकि स्कूलों में तलाशी के दौरान किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. जिसके बाद स्कूल प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली. अलवर शहर के मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा मेल तमिलनाडु से भेजा गया है, जिसमें दोपहर 2 बजे तक मिनी सचिवालय खाली करने की बात कही गई.

जानकारी के अनुसार, धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं. इस मामले में सचिवालय परिसर में तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले भी दो बार मिनी सचिवालय को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी मेल ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.इसके बाद धमकी के चलते बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
इसके साथ ही फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी केवल अफवाह है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश. पुलिस साइबर सेल मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है. इस तरह की बार-बार मिल रही धमकियों ने शहरवासियों में दहशत का माहौल बना दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोग करें.


