JALORE : हफ्ता देने से इनकार पर जालौर पुलिस का दुकानदार पर टूटा कहर, राजपुरोहित सभा ने SP से की कार्रवाई की मांग, दी ये चेतावनी

0
112

राजस्थान के राजपुरोहित महासभा ने जालौर के एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई न होने पर CM के सामने इस मसले को उठाने की चेतावनी दी.

राजस्थान के जालौर में पुलिसकर्मियों की दबंगई और गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने आया है. जालौर के एक दुकानदार ने करड़ा पुलिस थाने के कांस्टेबलों पर दुकानदार पर जुल्म ढाने का आरोप लगाया है. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कै है. साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पीड़ित दुकानदार ने घटना के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है.

यह मामला जालौर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र के अरूणाय गांव का है. वीडियो में पुलिसकर्मी दुकानदार को खुले आम पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी दुकानदार को थाने ले गए. थाने में भी दुकानदार की पुलिस वालों ने जमकर पिटाई की.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि करड़ा थाने के दो कांस्टेबल खेमाराम और चुनाराम मिठाई की दुकान चलाने वाले भगवान सिंह राजपुरोहित के साथ न केवल मारपीट कर रहे हैं बल्कि उसे घसीटकर जबरन पुलिस की गाड़ी में डाल रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो 25 मार्च का बताया जा रहा है.

भगवान सिंह ने इस घटना को लेकर राजपुरोहित महासभा के प्रदेश महामंत्री से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की निंदा करते हुए जालोर SP से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय पर उचित कदम नहीं उठाया, तो यह मामला मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं बाड़मेर का रहने वाला हूं और अरना गांव में मिठाई की दुकान चलाता हूं. मेरे परिवार में मेरी पत्नी, छह बेटियां और एक बेटा है. मैं अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां आया हूं, लेकिन स्थानीय पुलिसकर्मी मुझसे जबरन हफ्ता वसूलने की कोशिश कर रहे हैं. हर रात पुलिसकर्मी मेरी दुकान पर आते हैं और कहते हैं कि अगर 10 बजे के बाद दुकान खुली रही, तो मुझे हफ्ता देना होगा. जब मैंने पुलिसकर्मियों को हफ्ता देने मना किया तो उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here