JAMMU KASHMIR : बीजेपी के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

0
96

विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट से बीजेपी उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को हार का सामना करना पड़ा. यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर मोहम्मद खान ने जीत हासिल की.

 

जम्मू कश्मीर में बीजेपी के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. फकीर मोहम्मद की गिनती जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में की जाती थी. श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके तुलसीबाग में आवंटित सरकार बंगले में उन्होंने खुद को गोली मार लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्वार्टर नंबर 9ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारने के बाद उन्हें खून से लथपथ पाया गया.

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट से बीजेपी ने फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया था लेकिन वो जीतने में कामयाब नहीं हो सकते. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने उन्हें 1049 वोटों के अंतर से हरा दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here