जाह्नवी कपूर की रैंप वॉक सोशल मीडिया पर वायरल है. वो लैक्मे फैशन वीक में पहुंची थीं. यहां उन्होंने ब्लैक ड्रेस में रैंप वॉक की थी.जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस की वजह से खबरों में रहती हैं. हालांकि, कई बार वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में फैशन का जलवा बिखेरा. वो ब्लैक कलर की हाई स्लिट स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं. उन्होंने हाई हील्स से लुक कंप्लीट किया. मिनिमल जूलरी के साथ जाह्नवी ने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई थी. उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स पहने थे और न्यूड मेकअप किया था.

सोशल मीडिया पर जाह्नवी के लुक की चर्चा हो रही है. हालांकि, अपनी रैंप वॉक की वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. यूजर्स ने कमेंट्स किए कि जाह्नवी की वॉक अच्छी नहीं लग रही है. एक यूजर ने लिखा- सेकंड गर्ल परफेक्ट है. एक यूजर ने लिखा- सॉरी लेकिन ये फनी है. वहीं एक यूजर ने लिखा- मॉडल पीछे है वो स्टनिंग है, ग्रेसफुल है. मॉडल को अपना काम करने दो. एक यूजर ने लिखा कि जाह्नवी की वॉक बहुत फनी है. एक यूजर ने लिखा कि जाह्नवी के पीछे वाली मॉडल ने कमाल कर दिया.


