Jaunpur Accident: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

0
90

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस कार में महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु थे। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

खाली रोडवेज बस से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास हुआ। महराजगंज जिले के समदेऊआ थानांतर्गत धनहानायक के लोग महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने निकले थे।  स्नान के बाद श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कार को संजय सिंह चला रहा थे। उसमें उनका परिवार व उनके करीबी दोस्त का परिवार भी था। रात करीब तीन बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए।

हादसे में हुई इन लोगों की मौत
सूचना पर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को कटर की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने कार ड्राइवर संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर, विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद करीब घंटों जाम लगा रहा। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here