ENTERTAINMENT : जेठालाल-मुनमुन दत्ता हुए गायब, TRP पर नहीं पड़ा फर्क, ‘तारक मेहता’ बना नंबर 1 शो

0
137

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ पिछले कई सालों से नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ था, लेकिन ‘तारक मेहता’ अब इस शो पर भारी पड़ता दिख रहा है. असित मोदी के शो को फैन्स ने नंबर वन बना दिया है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन का पॉपुलर शो है. ये शो 2008 में शुरू हुआ था और 17 सालों से फैन्स का दिल जीतता आ रहा है. इतने सालों में कई स्टार्स शो में आए गए, लेकिन इससे इसकी TRP पर कोई फर्क नहीं पड़ा. एक बार फिर ‘तारक मेहता’ टेलीविजन का नंबर 1 शो बन गया है.

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ पिछले कई सालों से नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ था, लेकिन ‘तारक मेहता’ अब इस शो पर भारी पड़ता दिख रहा है. असित मोदी के शो को फैन्स ने नंबर वन बना दिया है. यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से ‘तारक मेहता’ में जेठालाल और बबीता जी नदारद दिख रहे हैं. लेकिन उनके ना रहने से शो की टीआरपी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. चर्चा है कि जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी और बबीता जी के किरदार में फेम पाने वाली मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है. पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इन खबरों को झूठ बताया है.

‘तारक मेहता’, ‘अनुपमा’ को पछाड़ते हुए नंबर वन शो बन गया है. वहीं ‘अनुपमा’ TRP लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है. ‘तारक मेहता’ में इन दिनों भूतनी ट्रैक चल रहा है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. जब से शो में भूतनी ट्रैक शुरू हुआ है, दर्शक इससे जुड़े हुए हैं और इसका रिजल्ट शो की पॉपुलैरिटी में देखने को मिल रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here