Jharkhand: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई चार बच्चों की मां, पंचायत ने सुनाया ये फैसला

0
171

झारखंड के साहिबगंज जिले में चार बच्चों की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बास्को गांव में पंचायत ने दोनों को रस्सी से बांधकर 10 घंटे बंधक रखा और ₹3 लाख का जुर्माना लगाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया. अब तक किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.

झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियों थाना क्षेत्र के बास्को गांव से एक विवादित मामला सामने आया है. सोमवार देर रात गांव की एक शादीशुदा महिला को ग्रामीणों ने एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और उसके चार बच्चे हैं. महिला आदिवासी समुदाय से है.

युवक की पहचान उमेश सिंह (22) के रूप में हुई है, जो पास के वनगांवा गांव का रहने वाला है और टेम्पू चालक है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों को गांव में ही आपत्तिजनक हालत में देखकर लोगों ने पकड़ लिया और ग्राम प्रधान के सामने पेश किया.इसके बाद दोनों को रस्सी से बांधकर लगभग दस घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए ₹3 लाख जुर्माने का फरमान सुनाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला के पति ने बताया कि उसे पहले से शक था कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. युवक के करीबियों का कहना है कि वह केवल महिला को टेम्पू से गांव छोड़ने आया था.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाने ले आई. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि अब तक किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here