UP : चोरी के शक में दो नाबालिगों को बांधकर रातभर खुले आसमान के नीचे रखा, पुलिस ने कराई रिहाई

0
77

रामगढ़ के जवाहर नगर में चोरी के संदेह में दो नाबालिगों को भीड़ ने पीटा और रातभर रस्सी से बांधकर खुले में छोड़ दिया. पुलिस ने मंगलवार सुबह उन्हें मुक्त कर बाल मित्र थाना में सुरक्षित रखा. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

झारखंड के रामगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जवाहर नगर में सोमवार देर शाम चोरी के संदेह में दो नाबालिग लड़कों को लोगों ने न केवल बुरी तरह पीटा, बल्कि उन्हें रस्सियों से बांधकर पूरी रात खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया. इस दौरान कई लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बच्चों की मदद नहीं की.

मंगलवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को मुक्त कराकर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है और वे पास के लक्ष्मी टॉकीज इलाके में रहते हैं. वे कबाड़ बीनने का काम करते हैं. केवल शक के आधार पर उनके साथ की गई बर्बरता ने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here