JHARKHAND : रामगढ़-पतरातू हाईवे पर युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

0
112

झारखंड के रामगढ़-पतरातू स्टेट हाईवे पर 35 वर्षीय युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव को गुरुवार सुबह हाईवे किनारे फेंका मिला. मृतक की पहचान दीपक पासवान, निवासी सेंट्रल सौंडा, पतरातू ब्लॉक, रामगढ़ के रूप में हुई. पुलिस ने शव बरामद कर हत्या की जांच शुरू कर दी है.

गुरुवार सुबह रामगढ़-पतरातू स्टेट हाईवे पर एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शव की पहचान 35 वर्षीय दीपक पासवान के रूप में हुई, जो सेंट्रल सौंडा, पतरातू ब्लॉक का रहने वाला था.मृतक के पिता वसंत पासवान ने बताया कि दीपक बुधवार शाम भुरकुंडा बाजार में मोबाइल की दुकान पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिवार ने रातभर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि दीपक का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला.

पुलिस के मुताबिक शव की हालत देखकर लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को हाईवे किनारे लाकर फेंका गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

गला रेतकर हत्या किए जाने की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here