आतंकी हैंडलर पर J&K पुलिस का सख्त एक्शन, Pak में छिपा बैठा है आरोपी

0
122

अवंतीपोरा पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हैंडलर मुबशिर अहमद पुत्र गुलाम नबी निवासी सैयदाबाद त्राल की लाखों रुपए मूल्य की सैयदाबाद पस्तुना में स्थित एक अचल संपत्ति 4 मरला जमीन जब्त की है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधि निरोधी अधिनियम (यू.ए.पी.ए. एक्ट) की धारा 25 के तहत की गई।

अवंतीपोरा पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान उक्त संपत्ति आतंकी हैंडलर के साथ संबंधित पाई गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में छिपा आतंकी हैंडलर मुबशिर अहमद स्थानीय स्तर पर हथियार एवं गोला-बारूद भेजकर आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित कर उन्हें बढ़ावा देने की गतिविधियों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here