JODHPUR : बाइक से आए दो बदमाश, चोरी कर ले गए गोल्डन रिट्रीवर डॉग, मालिक ने दर्ज कराई FIR

0
801

जोधपुर एयरपोर्ट इलाके में गोल्डन रिट्रीवर डॉग चोरी हो गया. दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और कुछ ही पलों में डॉग को पकड़कर बाइक पर बैठा लिया.

जोधपुर में चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. पुलिस के सख्त होने और गश्त के दावों के बावजूद चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हालात यहां तक पहुँच गए हैं कि चोर बेजुबान पालतू जानवरों तक को निशाना बनाने लगे हैं. गुरुवार सुबह (18 सितंबर) एयरपोर्ट रोड स्थित पाबूपुरा इलाके से एक गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का डॉग चोरी हो गया.

मालिक के अनुसार, डॉग सुबह-सुबह घर के बाहर खेल रहा था. तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और कुछ ही पलों में डॉग को पकड़कर बाइक पर बैठा लिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चोर मौके से फरार हो गए.

पूरी घटना एयरफोर्स ऑफिसर मैस तिराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक पहले आसपास का हाल देख रहे हैं और फिर डॉग को उठाकर बाइक पर बैठा लेते हैं.यह क्षेत्र वीआईपी मूवमेंट वाला माना जाता है, लेकिन इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना साबित करती है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागजों में ही दिख रही है.

डॉग मालिक ने एयरपोर्ट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. थाना अधिकारी रामाकिशन तांडा का कहना है कि चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस तरह की वारदात पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय निवासी बता रहे हैं कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब हालत यह है कि इंसानों की संपत्ति ही नहीं, बल्कि पालतू जानवर भी सुरक्षित नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here