ENTERTAINMENT : काजोल की बहन ‘पू’ बनने वाली हैं मां, शादी के डेढ़ साल बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर गुड न्यूज की शेयर

0
122

कभी खुशी कभी गम में काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली मालविका राज मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर गुड न्यूज शेयर की है. कभी खुशी कभी गम में काजोल भी बहन पू का किरदार निभाने वाली मालविका राज के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल एक्ट्रेस शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं. मालविका और उनके पति ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में ये गुड न्यूज फैंस संग शेयर की है. जिसके बाद उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं.

बता दे कि 31 साल की मालविका राज ने प्रणव बग्गा संग डेढ़ साल पहले धूमधाम से शादी की थी. अब ये जोड़ी अपने पहले बच्चे का वेलकम करने की तैयारी कर रहे हैं. कपल ने इंस्टा अकाउंट पर प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर मालविका के प्रेग्नेंट होने की अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में मालविका ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के कंधों पर चढ़ी हुई दिल खोलकर हंसती दिख रही हैं. तस्वीर में दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. जहां मालविका ने मॉम की कैप लगाई है तो वहीं उनके पति ने डैड की कैप लगाई है. इस दौरान मालविका के हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट नजर आ रही है जो पॉजिटिव दिख रही हैं.

मालविका के प्रेग्नेंसी अनाउंस करते ही उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स से लेकर फैंस ने जमकर बधाई देने शुरू कर दिया है. कृति खरबंदा ने कहा, “आप दोनों को बधाई!” रिधिमा पंडित ने कमेंट में लिखा, “ओह वाह, बधाई.” जैकी श्रॉफ की पत्नी, आयशा श्रॉफ ने पोस्ट किया, “यिपपपी!!!! बधाई दोस्तों.” अनीता राज ने लिखा, “बधाई हो मेरे बच्चों ढेर सारा प्यार और खुशियां. गुरु जी आप दोनों और आपके परिवार को भरपूर आशीर्वाद दें.” अमायरा दस्तूर ने भी कहा, “बधाई हो लव, आप हमेशा खुश रहें.”

अगस्त 2023 में, प्रणव बग्गा ने तुर्की में मालविका राज को प्रपोज किया था. उसी साल नवंबर में, दोनों ने गोवा में एक शानदार बीचसाइड समारोह में शादी कर ली थी.मालविका राज को कभी खुशी कभी गम में यंग पू की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. वैसे एक्ट्रेस ने दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनज़िन डेन्जोंगपा के साथ एक्शन फिल्म स्क्वाड में भी काम किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here