ENTERTAINMENT : ‘काला चश्मा जचदा ऐ’, मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू

0
79

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका अंदाज, स्टाइल खूब पसंद किया जाता है. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वो काफी रील्स बनाती हैं. मोनालिसा एक्टिंग सीख रही हैं. उनकी रील्स में भी ये झलकता है. मोनालिसा एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन स्टेटमेंट पर भी काम कर रही हैं. खुद को ग्रूम कर रही हैं.

मोनालिसा ने हाल ही में वेस्टर्न अंदाज में फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज में वो जीन्स के साथ ब्लैक शर्ट पहने दिख रही हैं. उन्होंने इस लुक को काले चश्मे से कंप्लीट किया है. इसी के साथ व्हाइट स्लिपर कैरी की. उन्होंने कुछ फोटोज में हाई पोनी बनाई है और कुछ में बालों को खुला छोड़ा है. इसी के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक से लुक पूरा किया.

इसके अलावा उन्होंने एक रील शेयर की है. इस रील में वो व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इस लुक को बिना मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया. उन्होंने ए दिल गाने पर रील बनाई है.बता दें कि इसके अलावा मोनालिसा ने एक रील में श्रीदेवी की एक्टिंग भी की थी. उनके अंदाज को फैंस ने पसंद किया था. हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी कहा था कि मोनालिसा को एक्टिंग सीख लेनी चाहिए.

मोनालिसा की बात करें तो महाकुंभ में माला बेचते हुए उनके वीडियोज वायरल हुए थे. मोनलिसा की आंखों ने फैंस के दिलों पर जादू कर दिया था. इसके बाद वो वायरल हो गईं. मोनालिसा को काम मिलने लगा. उन्हें एक फिल्म भी ऑफर हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली विदेश ट्रिप भी कर ली थी. वो एक इवेंट के लिए नेपाल गई थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here