ENTERTAINMENT : ‘इमरजेंसी’ के लिए कंगना को मिला ये खूबसूरत तोहफा, एक्ट्रेस बोलीं-

0
65

Kangana Ranaut On Emergency: अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर अवॉर्ड ट्रॉफी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। ये बात कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए मिले एक तोहफे के बारे में जानकारी देते हुए कही। जानिए क्या है कंगना का तोहफा और उन्होंने क्या तंज कसा।कंगना रनौत की अंतिम रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन कंगना रनौत का ऐसा मानना है कि उनकी फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उनकी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और उन्हें इसके लिए एक ऐसा गिफ्ट मिला है, जो उनके लिए कई अवॉर्ड ट्रॉफी से भी बेहतर है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटर की तस्वीर साझा की है। जिसे किसी ने कंगना के लिए लिखा है। इस लेटर में लिखने वाले ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की तारीफ की है। इसी लेटर को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “यह बहुत खूबसूरत और बढ़िया है। मुझे ‘इमरजेंसी’ बनाने के लिए एक शानदार बुनी हुई साड़ी मिली है। ये बेकार की कई ट्रॉफियों से बेहतर है।” जाहिर है कि कंगना ने अपनी इस स्टोरी में अवॉर्ड्स ट्रॉफियों को बेकार बताते हुए एक बार फिर मेन स्ट्रीम बॉलीवुड पर कटाक्ष किया है।

17 जनवरी को रिलीज हुई थी ‘इमरजेंसी’
17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आए हैं, जबकि श्रेयस तलपड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का किरदार अदा किया है। फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल यानी कि इमरजेंसी के समय को दिखाती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप रही थी। हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को फिर भी कुछ सराहना मिलती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here