पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में नशा ख़त्म करने के लिए सभी को मिलकर ‘लोक लहर’ चलानी होगी. पंजाबी अगर किसी बुराई को ख़त्म करने के लिए ठान लेते हैं, तो फिर उसे ख़त्म करके ही छोड़ते हैं.

पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा कंट्रोल्ड और यूके बेस्ड ड्रग हैंडलर द्वारा संचालित एक नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में तरन तारन पुलिस ने 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और भारत में काम कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि यह साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है. ये मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित ISI के इशारे पर यूके में रहने वाले तस्कर लल्ली द्वारा चलाया जा रहा था. पंजाब के अमृतसर जिले के भिट्टेवाड़ गांव का रहने वाला अमरजोत सिंह उर्फ जोटा संधू इस नेटवर्क का भारतीय एजेंट था.
डीजीपी ने बताया कि अमरजोत सिंह सीमा पार से मादक पदार्थों की खेप लेता था और पंजाब के विभिन्न इलाकों में उसकी आपूर्ति करता था. उसका घर इस नेटवर्क का मुख्य भंडारण केंद्र था. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और पूरे नेटवर्क के कनेक्शन तलाशने के लिए जांच की जा रही है. डीजीपी ने कहा कि हम कई सुरागों पर काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में नशा ख़त्म करने के लिए सभी को मिलकर ‘लोक लहर’ चलानी होगी. पंजाबी अगर किसी बुराई को ख़त्म करने के लिए ठान लेते हैं, तो फिर उसे ख़त्म करके ही छोड़ते हैं. हमें फिर से पंजाब को खेलों वाला, फौज में भर्ती होने वाले युवाओं वाला रंगला पंजाब बनाना है.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तरनतारन में 85 किलो हेरोइन जब्त की गई है. पिछले ढाई महीने में 10 हजार से ज़्यादा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, इसमें से 8,500 बड़े तस्कर थे. हमने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा किया था, पंजाब के परिवारों को बचाने के लिए हमारी जान भी हाजिर है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की 3 करोड़ जनता पंजाब से नशे के तस्करों को भगाएगी और पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाएगी.

