दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने को लेकर विरोधियों द्वारा लगाई जा रही अटकलों को तो सीएम भगवंत मान ने सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन केजरीवाल की पंजाब के रास्ते राज्यसभा में एंट्री को लेकर चर्चा अभी भी जारी है।

यहां बताना उचित होगा कि दिल्ली में शराब घोटाले के आरोप में ई.डी. व सी.बी.आई. द्वारा केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। अब केजरीवाल मुख्यमंत्री नही रहे हैं तो दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले भाजपा के नेता फिर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहे हैं। इसके मद्देनजर केजरीवाल संविधानिक पद पर बने रहना चाहते हैं क्योंकि इस तरह के व्यक्ति को गिरफ्तार करने या केस चलाने के लिए पहले संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेना जरूरी होता है।


