NATIONAL : एयरपोर्ट पर गूंजने लगे खालिस्‍तानी नारे, PM मोदी-शाह के लिए कही गईं ये बातें, तभी गुस्साए पैसेंजर और फिर…

0
94

आईजीआई एयरपोर्ट पर यह युवक मानों इस बात के लिए तैयार बैठा था कि कोई उसे टोके और वह अपने मन में भरी जहरीली बातों को पैसेंजर के बीच उगलना शुरू कर दे.

सुबह के करीब सवा दस बजे रहे होंगे. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बोर्डिंग गेट नंबर 8A के पास पैसेंजर्स की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही थी. इसी बीच, एक कोने में बैठा युवक अपने मोबाइल में गाने सुन रहा था. गाना सुनने के लिए उसने ना ही कानो में इयरफोन लगा रहा था और ना ही म्‍यूजिक के वाल्‍यूम पर कोई लगाम थी. उसके फ़ोन की तेज आवाज से पूरे गेट पर गूंज रहा था. उसकी हरकतें कुछ ऐसी थी, जैसे वह दुनिया की परवाह ही न करता हो.

युवक की इस हरकत से मौके पर मौजूद तमाम पैसेंजर परेशान हो रहे थे, लेकिन कोई इतनी हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहा था कि उस युवक के पास जाकर उसको ऐसा करने से रोक सके. इसी बीच, एयर इंडिया में बतौर कस्‍टमर सर्विस एग्‍जीक्‍यूटिव तैनात इशिका सैनी भी मौके पर पहुंच गई. पहले तो उन्‍हें लगा कि यह युवक खुद ब खुद अपने मोबाइल का वॉल्‍यूम कम कर लेगा. लेकिन, लंबे इंतजार के बावजूद ऐसा नहीं हुआ. अब म्‍यूजिक का तेज शोर इशिका सैनी के बर्दाश्‍त से भी बाहर होने लगा था.

लिहाजा, इशिका धीमे कदमों से आगे बढ़ते हुए उस युवक के पास पहुंची और पूरी शिष्टता के साथ अनुरोध किया कि सर, कृपया वॉल्यूम थोड़ा कम कर लीजिए, अन्य पैसेंजर्स को परेशानी हो रही है. इशिका की बात सुनने के बाद पहले तो यह युवक शांत रहा, लेकिन जैसे ही कुछ पल बीते, उसका व्यवहार एकदम बदल गया. उसकी आंखों में एक अजीब-सी आग नजर आने लगी. अचानक वह ज़ोर-ज़ोर से अपशब्द बकने लगा. लेकिन, यह तो महज़ शुरुआत थी!
फिर जो हुआ, वह किसी राष्ट्रविरोधी साजिश की तरह था.

उसकी आवाज़ पूरे गेट पर गूंजने लगी. उसके शरीर में जितनी ताकत थी, वह पूरी ताकत लगाकर चिल्‍ला रहा था. वह कभी ‘खालिस्तान जिंदाबाद!’ के नारे लगाता तो कभी कहता ‘राज हमारा है, हम राज करेंगे!’ जब इतने से भी उसका दिल नहीं भरा तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. अब तक बोर्डिंग गेट का माहौल काफी गर्म हो चुकी था. इस युवक की बातें सुनते ही पैसेंजर्स के चेहरे पर भय और असमंजस की छाया दौड़ गई. कुछ लोग सिहर उठे, तो कुछ ने उसे रोकने की कोशिश की.

इसी बीच, उसके पास बैठे एक पैसेंजर ने झपटकर उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी ताकत से विरोध करने लगा. इस पूरे घटनाक्रम से इशिका स्तब्ध थी. उसके कानों में वे देशविरोधी नारे हथौड़े की तरह बज रहे थे. एक घातक मंशा की बू हवा में घुलने लगी थी. इसी बीच, सीआईएसएफ की क्विक रिएक्‍शन टीम भी मौके पर पहुंच गई. लंबी मशक्‍कत के बाद पैसेंजर को काबू में किया गया. अब तक दिल्‍ली पुलिस की टीम भी बोर्डिंग गे पर पहुंच चुकी थी. पुलिस ने तत्‍काल इस युवक को हिरासत में ले लिया.

कुछ मिनटों के बाद इशिका सैनी भी पुलिस स्‍टेशन पहुंच गई और उसने पुलिस के सामने पूरा घटनाक्रम एक बार फिर दोहराया. इशिका की गवाही के आधार पर पुलिस ने इस युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान जसप्रीत सिंह के तौर हुई है. आरोपी जसप्रीत मूल रूप से जम्‍मू के रणबीर सिंह पुरा का रहने वाला है. 4 जनवरी को हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता 2023 की धारा 152 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, धारा 152 में भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य को लेकर सजा का प्रावधान है. यह एक गैरजमानती धारा है और इसमें कम से कम सात साल और अधिकतम उम्र कैद की सजा का प्रावधान है. सजा के साथ आरोपी पर अदालत जुर्माना भी लगा सकती है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here