ENTERTAINMENT : प्रेमानंद जी महाराज के मुरीद हुए खेसारी लाल यादव, रिलीज किया गाना, फैन्स बोले- राधे-राधे

0
132

खेसारी लाल यादव फैन्स का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भोजपुरी स्टार ने प्रेमानंद जी महाराज पर गाना बनाकर सबको सरप्राइज कर दिया है. खेसारी का नया गाना है ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’, ‘खेसारी डिवोशनल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के वो सितारे हैं, जिनकी फिल्म और म्यूजिक वीडियो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. खेसारी लाल ने अपना नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. प्रेमानंद जी महाराज पर बनाया गया खेसारी का भक्ति गीत लोगों का दिल छू रहा है.

खेसारी लाल यादव फैन्स का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भोजपुरी स्टार ने प्रेमानंद जी महाराज पर गाना बनाकर सबको सरप्राइज कर दिया है. खेसारी का नया गाना है ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’, ‘खेसारी डिवोशनल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में वो प्रेमानंद जी महाराज की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं.

म्यूजिक वीडियो में वृंदावन धाम का खूबसूरत नजारा और प्रेमानंद जी महाराज की हंसता-मुस्कुराता चेहरा सुकून देता है. गाने को इस तरह फिल्माया गया है कि इसे एक बार नहीं, बार-बार सुनने का मन करता है. ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ गाने के लिरिक्स भी बैचेन मन को शांति देते हैं. खेसारी लाल का ये भक्ति गीत प्रेमानंद जी महाराज के आदर्शों और उनकी भक्ति के बारे में बताता है. गाना सुनने के बाद हर कोई खेसारी लाल का मुरीद हो रहा है.

यूट्यूब पर ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद गाना 19 जून को रिलीज किया गया है. 24 घंटे के अंदर गाने को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. म्यूजिक वीडियो को लेकर फैन्स जमकर खेसारी लाल की तारीफ कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि खेसारी भईया ने प्रेमानंद जी महाराज पर म्यूजिक वीडियो बनाकर दिल खुश कर दिया है. वहीं बहुत सारे भक्त कमेंट में राधे-राधे जप रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here