ENTERTAINMENT : कियारा-सिद्धार्थ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

0
224

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी है. फैंस इस कपल को बेहद पसंद करते हैं. वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने हैं. जोड़ी ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. इसी के साथ हर कोई कपल को बधाई दे रहा है.

शुक्रवार को, कियारा और सिद्धार्थ ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. पोस्ट में एक कपल के हाथ नजर आ रहे हैं और वे एक बच्चे के मोज़े का जोड़ा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है.”

कियारा और सिद्धार्थ 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ड्रीमी वेडिंग की थी. हालाँकि, बाद में इस जोड़े ने मुंबई में एक मेगा स्टार-स्टडेड रिसेप्शन होस्ट किया था. अब शादी के दो साल बाद ये जोड़ी पेरेंट्स बनने वाली है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here