अथिया शेट्टी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था. अब अथिया और केएल राहुल ने बेटी के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही बेबी गर्ल की झलक दिखाई है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर में खुशियां आई हैं. अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से सभी लोग अथिया और केएल राहुल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही वो नन्ही परी की झलक देखना चाहते थे. अब केएल राहुल ने बेटी के नाम के साथ उसकी हल्की सी झलक फैंस को दिखा दी है.
केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बिटिया और अपनी पत्नी अथिया के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में बेटी राहुल के कंधे पर लेटी नजर आ रही है. उसका चेहरा अभी नहीं दिखाया है. राहुल ने बेटी का नाम इवाहा रखा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवाहा- भगवान का गिफ्ट.


