फ्रांस में चाकू से हमला, एक मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल, राष्ट्रपति मैक्रों बोले- ‘Islamic आतंकी हमला’

0
137

फ्रांस के पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम दो लोग घायल हो गए। देश के आतंकवाद निरोधक अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस हमले के सिलसिले में अल्जीरिया के 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने बताया कि फ्रांस के मुलहाउस शहर में यह हमला हुआ है और यह शहर जर्मनी और स्विट्जरलैंड के निकट स्थित है।

कार्यालय ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमलावर को इस्लामी चरमपंथी करार दिया और कहा कि सरकार इस हमले का जवाब देने के लिए ‘‘पूरी तरह दृढ़ संकल्प” है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here