NATIONAL : जानिए आखिर क्यों पाकिस्तान के 8000 X अकाउंट्स कर दिए बंद

0
78

भारत और पाकिस्तान का तनाव अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब देश की सुरक्षा के लिए डिजिटल दुनिया में भी बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर अफवाहें फैलाई जा रही है. इन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत सरकार के निर्देश पर ऐसे 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, जो देश में डर और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. ये अकाउंट्स पाकिस्तान या उसके समर्थन से जुड़े बताए जा रहे हैं. कई अकाउंट्ल तो ऐसे हैं जो झूठे वीडियो, पुरानी तस्वीरें और भड़काऊ सामग्री फैलाकर माहौल बिगाड़ने में जुटे थे.

देश की सुरक्षा पहले

सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हो रही भारत की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सिर्फ जमीनी सीमा पर ही नहीं, बल्कि साइबर स्पेस में भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. X की गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने पुष्टि की है कि जिन अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है, वो अब भारत में नहीं दिखाई देंगे.

क्यों किया गया अकाउंट बैन

पिछले कुछ दिनों में देखा गया कि सोशल मीडिया पर Indo-Pak तनाव को लेकर कई भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहे थे. इनमें से कुछ पोस्ट्स में फर्जी युद्ध के वीडियो, झूठे दावे और पुरानी घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा था. इससे आम लोगों में डर और गुस्सा फैलने लगा था.

सरकार की सख्ती रंग लाई

भारत सरकार ने समय रहते सख्ती दिखाई और X को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन फर्जी और भड़काऊ अकाउंट्स पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इसके बाद कंपनी ने बिना देर किए ये कदम उठाया. इस पहल का मकसद है कि देश की डिजिटल सीमाओं को भी सुरक्षित रखा जा सके.

जनता से भी सहयोग की अपील

सरकार और X दोनों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सूचना को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांचें. अनजाने लिंक, भड़काऊ पोस्ट या किसी संदिग्ध वीडियो को आगे बढ़ाने से बचें. अगर कोई पोस्ट संदिग्ध लगे, तो उसे रिपोर्ट करें और दूसरों को भी सतर्क करें. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने साफ कर दिया है कि अब लड़ाई सिर्फ मैदान में नहीं, मोबाइल स्क्रीन पर भी लड़ी जा रही है. देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए उठाया गया यह कदम उन सभी के लिए एक चेतावनी है, जो अफवाह फैलाकर भारत की शांति भंग करना चाहते हैं. अब जो भी देश की सुरक्षा से खेलेगा, उसे डिजिटल सजा भी मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here