Kullu: मोबाइल पर वीडियो देखना पड़ा भारी, बैंक खाते से उड़ गए लाखों रुपए Edited By Jyoti M, Updated: 11 Feb, 2025 10:58 AM A- A+

0
64

 भुंतर के खौलाआगे क्षेत्र की एक महिला को मोबाइल पर वीडियो देखकर गौसदन के लिए दान करना महंगा पड़ गया। दान करने के ऑप्शन पर क्लिक करते ही महिला के बैंक खाते से 5.43 लाख रुपए साफ हो गए। महिला को इसका पता तब चला जब बैंक स्टेटमैंट को चैक किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार खौलाआगे निवासी रमना देवी ने शिकायत में कहा कि वह मोबाइल पर एक वीडियो देख रही थी। इस दौरान शेयर चैट गौदान के नाम पर चल रहे वीडियो में पेटीएम. ऑप्शन पर उसने 2740 रुपए दान किए। इसका खाता पंजाब नैशनल बैंक भुंतर में है। कुछ दिन बाद महिला ने बैंक खाते की स्टेटमैंट चैक की तो उसके खाते से कुल 5.43 लाख रुपए स्थानांतरित पाए गए। यह राशि कर्नाटक के बैंक खाते में हुई। दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए यह पैसे ट्रांसफर हुए हैं।

साइबर ठगों से रहें सावधान

कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन, एस.पी. का कहना है कि लोग साइबर ठगों से सावधान रहें। मोबाइल पर किसी भी वीडियो को देखकर लेन-देन संबंधित ऑप्शन पर क्लिक न करें। कई बार बैंक खाते में धनराशि क्रैडिट होने के फर्जी संदेश आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here