इस बार महाकुंभ में भांति-भांति के लोग देखने को मिले, जिनमें से एक नाम था हर्षा रिछारिया जिनकी वीडियो कुछ दिनों पहले खूब वायरल हुई थी। महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने से बाद चर्चा में आई हर्षा इन दिनों मुश्किलों में है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर सुसाइड की धमकी दी है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

हर्षा का आरोप है कि- “ये लोग इस हद तक उतर आए कि AI से फेक वीडियो एडिट कराए। पिछले 10-15 दिनों से सर्कुलेट करा रहे हैं। रोज 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए।” वहीं हर्षा के पिता का कहना है कि इस परिस्थिति में अगर मेरी बेटी के साथ कुछ होता है, तो वीडियो बनाने वाले के साथ साथ शासन प्रशासन भी उसकी मौत का जिम्मेदार होगा। खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारियाकी इंस्टाग्राम पर आईडी (Host_Harsha) के नाम से है। सोशल मीडिया पर उनके 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनका दावा है कि उन्होंने कभी सन्यास नहीं लिया है।


