NATIONAL : बिजनौर में तेंदुए का आतंक! चारा काटते किसान को खींच ले गया खेत में, और फिर…

0
81

बिजनौर के दयालपुर निवासी कुक्कू सिंह शाम में अपने खेत में चारा काटने के लिए गया था. जब वह खेत में चारा काट रहा था तभी पीछे से आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था और उसको खींचकर अपने साथ खेत में ले जाने लगा. फिर किसान की चीख सुनकर लोग बचाने के लिए पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. यहां गांव दयालपुर निवासी कुक्कू सिंह शाम में अपने खेत में चारा काटने के लिए गया था. जब वह खेत में चारा काट रहा था तभी पीछे से आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था और उसको खींचकर अपने साथ खेत में ले जाने लगा. लेकिन तभी किसान ने हिम्मत जताते हुए शोर मचा दिया किसान का शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे.

लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ किसान को घायल अवस्था में छोड़कर खेतों में जाकर छुप गया. तुरंत मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घायल किसान कुक्कू सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बिजनौर मेडिकल में रेफर कर दिया गया है. वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली और वन विभाग की टीम ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि वह खेत में जाते समय सचेत रहें और अकेले खेतों में ना जाएं , जब भी जाएं समूह में जाएं. फिलहाल वन विभाग की टीम खेत के आसपास पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की बात कर रही है.

वर्तमान में खेतों में खड़े गेहूं की फसल की कटाई का समय चल रहा है और इस समय किसान अपने गेहूं की फसल को काट रहे हैं और खेत खाली होने की वजह से इनमें छुपे गुलदार अब लगातार किसानों पर हमला कर रहे हैं और हमले की घटनाओं में एकदम बढ़ोतरी हुई है . इसके चलते दहशत का माहौल बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here