BUSINESS : LIC का नाम हुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, महज 24 घंटे में बना डाला ये रिकॉर्ड

0
54

LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के टोटल 4,52,839 एजेंटों ने 20 जनवरी को पूरे भारत में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियों के बेचने के काम को अंजाम देकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया.

 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 24 घंटे में सबसे अधिक बीमा पॉलिसी बेचकर अपने नाम नया रिकॉर्ड बना लिया है. एलआईसी ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल कर लिया.

इस ऐतिहासिक उपलब्धिक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद वेरिफाई किया है. इसी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से 20 जनवरी, 2025 को एलआई के नेटवर्क के शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया है. 20 जनवरी को देशभर में एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचकर इस रिकॉर्ड को हासिल किया. एलआईसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”24 घंटे के भीतर लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में एजेंट प्रोडक्टिविटी के लिए एक नए ग्लोबल बेंचमार्क को स्थापित किया.”

बयान में आगे कहा गया, ”यह हमारे एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और अथक कार्य नैतिकता का एक शक्तिशाली सत्यापन है. यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.” यह रिकॉर्ड प्रयास एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल का परिणाम था, जिसमें उन्होंने हर एक एजेंट से 20 जनवरी, 2025 को ‘मैड मिलियन डे’ पर कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here