NATIONAL : बेटी ने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, चिनहट हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

0
137

कुछ दिन पहले चिनहट के एक घर में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की बेटी का एक नाबालिग युवक से प्रेम संबंध था. वर्ष 2024 में दोनों घर से फरार हो गए थे, जिसके बाद चिनहट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में 40 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसकी ही नाबालिग बेटी ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर की थी.दरअसल, कुछ दिन पहले चिनहट के एक घर में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की बेटी का एक नाबालिग युवक से प्रेम संबंध था. वर्ष 2024 में दोनों घर से फरार हो गए थे, जिसके बाद चिनहट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. लड़की के वापस आने के बाद उसकी मां ने उस पर निगरानी बढ़ा दी थी और लड़के से मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युवक ने घर में घुसकर पहले महिला का मुंह दबाया और फिर शीशे के टुकड़े से उसका गला रेतकर हत्या कर दी.

इस वारदात में लड़की ने भी उसकी मदद की. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. इस मामले ने एक बार फिर नाबालिगों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और पारिवारिक संवाद की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here