UP : लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी… महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

0
77

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि कार में लिफ्ट देने के बहाने युवक ने महिला से छेड़छाड़ की जिससे घबराई महिला ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि कार में लिफ्ट देने के बहाने युवक ने महिला से छेड़छाड़ की जिससे घबराई महिला ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे, एक महिला अपने घर लौट रही थी, तभी कार सवार युवक ने उसे लिफ्ट ऑफर की. आरोपी ने पहले खुजौली गांव का रास्ता पूछा और फिर महिला को कार में बैठा लिया. कुछ दूर चलते ही आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बरकत नगर के पास चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों को जुटता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुपम उर्फ सत्यम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से ही मोहनलालगंज थाने में एससी-एसटी समेत तीन मामले दर्ज हैं.जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी पर रेप की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

स्कूल से घर आकर 4 साल के मासूम ने की प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत, यौन उत्पीड़न के आरोप में बस ड्राइवर गिरफ्तार
शिकायतकर्ता के अनुसार, गुरुवार को स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चे ने अपनी निजी अंगों में असहजता की शिकायत की. जब उससे और पूछा गया तो उसने ‘बस अंकल’ का जिक्र किया. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भी बदलापुर में एक क्लीनर द्वारा दो प्री-प्राइमरी छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया था, जिससे व्यापक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here