लुधियाना: पत्नी को डिनर पर ले गया, DJ पर डांस किया, फिर सुपारी किलर से करा दिया कत्ल, पति समेत 7 गिरफ्तार

0
61

लुधियाना में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आलोक मित्तल ने अपनी पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी. उसने पहले पत्नी को डिनर कराया, फिर डांस किया और बाद में 2.5 लाख रुपये की सुपारी देकर उसे मरवा दिया. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आलोक मित्तल समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लुधियाना पुलिस ने एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि खुद उसका पति ही मास्टरमाइंड निकला. इस हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आलोक मित्तल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि आलोक मित्तल का एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई थी. इससे बचने के लिए आलोक ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. उसने 2.5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई, जिसमें से 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे और बाकी पैसे बाद में देने थे.

हत्या से पहले आलोक अपनी पत्नी को डिनर पर ले गया, फिर डीजे पर डांस किया और बाद में सुपारी किलर्स से उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.पुलिस जांच में पता चला है कि आलोक पहले भी दो बार अपनी पत्नी को मारने की साजिश रच चुका था, लेकिन सफल नहीं हो पाया था. इस बार उसने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस की जांच में साजिश का पर्दाफाश हो गया और आरोपी को उसकी प्रेमिका समेत गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में गिरफ्तार कुछ आरोपी साहनेवाल और ढंडारी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हत्या से पहले पति-पत्नी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ ही समय बाद पत्नी की हत्या करवा दी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here